सीमा हैदर और सचिन मीणा की लवस्टोरी भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में छाई रही.
सीमा हैदर जब भारत आई थीं, तब सचिन मीणा एक दुकान पर काम करते थे. उसके बाद दोनों ने यूट्यूब चैनल शुरू किया.
यूट्यूब चैनल शुरू करने के बाद सीमा और सचिन को पॉपुलैरिटी का फायदा मिला और दोनों के सब्सक्राइबर बढ़ने लगे.
सचिन और सीमा ने यूट्यूब की कमाई से नोएडा में अपना घर बना लिया है. दोनों गृह प्रवेश कर चुके हैं.
पाकिस्तान से आने के बाद सीमा हैदर ने पूरे भारतीय रीति रिवाज अपना लिए और उन्होंने अपने बच्चों के नाम भी बदल लिए.
एक इंटरव्यू में सीमा ने कहा है कि अब यूट्यूब से बहुत ही अच्छी कमाई होने लगी है. इसलिए अब वे सचिन को काम पर नहीं जाने दे रहीं हैं.
सचिन ने भी कहा कि फिलहाल हम यूट्यूब पर ही काम कर रहे हैं. हम दो बार गए भी थे काम के लिए.
यूट्यूब के अलावा इंस्टाग्राम पर भी सीमा और सचिन के काफी फॉलोअर हैं. इस प्लेटफॉर्म पर भी उनकी कमाई हो रही है.
बता दें कि करवाचौथ पर सचिन ने सीमा के लिए मंगलसूत्र बनवाया था. सीमा ने कहा था कि इंस्टा और यूट्यूब से पहली कमाई आई है, जिससे ये गिफ्त मिला.