एक व्यक्ति को काटने के बाद सांप के पास कितना जहर बचता है? एक्सपर्ट से जानिए

27 Oct 2024

रिपोर्टः आशुतोष कुमार

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की सांप के काटने से हुई मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इस घटना के बाद सांप विशेषज्ञ डॉ. देबानीक मुखर्जी से बात की.

Photo: Getty

डॉ. देबानीक मुखर्जी ने बताया कि सांप एक बार में तीन से चार लोगों को काट सकता है. वह अपने पास अपनी सुरक्षा के लिए जहर बचाकर रखता है.

Photo: AI

विशेषज्ञ डॉ. देबानीक मुखर्जी के अनुसार, किसी भी जहरीले सांप के पास औसतन 20 मिलीग्राम जहर होता है.

Photo: AI

सांप का केवल 1 से 2 मिलीग्राम जहर व्यक्ति की जान ले सकता है. यानी सांप अपने जहर का केवल एक छोटा हिस्सा इस्तेमाल करता है.

Photo: AI

सांप किसी को काटने के बाद भी अपने शरीर में जहर का कुछ हिस्सा बचाए रखता है, जो वह अपनी सुरक्षा के लिए रखता है.

Photo: AI

भारत में सांपों की करीब 300 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से 60 प्रजातियां विषैली होती हैं.

Photo: AI

विशेषज्ञ डॉ. देबानीक मुखर्जी ने कहा कि 60 विषैली प्रजातियों में से 22 प्रजातियां समुद्र में रहती हैं, और शेष जमीन पर पाए जाते हैं, जो इंसानों के लिए खतरा होते हैं.

Photo: AI

भारत में इंसानों के लिए सबसे खतरनाक सांपों में कोबरा, क्रेट, रसेल वाइपर और सॉ स्केल्ड वाइपर शामिल हैं.

सांप काटने के मामले में चिकित्सा सहायता जल्दी लेना जरूरी है, क्योंकि जहर का असर तेजी से फैल सकता है और इसका तुरंत उपचार आवश्यक होता है.

Photo: AI