कोविड की बूस्टर डोज लगवाने के लिए ऐसे बुक करें अपॉइंटमेंट
कोरोना ने चीन में कोहराम मचा रखा है. लगातार चीन से डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं.
ना दवाईयां मिल रही हैं और ना ही बेड. अंतिम संस्कार के लिए भी लंबी कतारे देखने को मिल रही है.
भारत सरकार भी हाई अलर्ट पर है. केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना के खिलाफ जरूरी कदम उठा रही हैं.
एक्सपर्ट एक ही बात कहते रहे हैं कि वैक्सीन की दो डोज के बाद बूस्टर डोज जरूर लगवाइए.
ऐसे में अगर आपने अभी तक भी बूस्टर डोज नहीं लगवाई है तो आप अब भी इसको आसानी से बुक करके लगवा सकते हैं.
बूस्टर डोज उसी कंपनी की लगेगी, जिसकी दो डोज आप पहले ले चुके हैं. चलिए बताते हैं कि कैसे आप डोज बुक कर सकते हैं.
आप अपने बूस्टर वैक्सीन अपॉइंटमेंट को CoWIN वेबसाइट या आरोग्य सेतु ऐप के जरिए ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.
CoWIN से वैक्सीनेशन बुक करने के लिए किसी भी वेब ब्राउजर पर ऑफिशियल पोर्टल ओपन करें.
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन करें. आपको वही मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जो वैक्सीन की पहली दो डोज लेते समय रजिस्टर्ड किया गया था.
CoWIN वेबसाइट पर अपनी पिछली सभी डोज का वैक्सीन सर्टिफिकेशन भी यहां से हासिल कर सकते हैं. भविष्य में इस्तेमाल के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
बूस्टर बुक करने के लिए पहले जांच लें कि क्या आप उसके लिए पात्र हैं. दूसरी डोज के 9 महीने बाद ही बूस्टर शॉट ले सकते हैं. पोर्टल पर अपनी डोज के बारे में भी सूचित किया जाएगा.
यदि आप बूस्टर शॉट के लिए योग्य हैं, तो नोटिफिकेशन के आगे उपलब्ध शेड्यूल विकल्प पर क्लिक करें. उपलब्ध टीकाकरण केंद्रों को खोजने के लिए पिनकोड या जिले का नाम दर्ज करें.
अब उपलब्ध टीकाकरण केंद्र की जांच करें और तिथि और समय का चयन करते हुए अपॉइंटमेंट बुक करें. अगर निजी केंद्रों से अपॉइंटमेंट बुक कर रहे हैं तो डोज के लिए भुगतान करना होगा.