12 Nov 2024
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल यानी 13 नवंबर को होना है. ऐसे में चुनाव में वोट डालने के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना बेहद जरूरी है, वरना आप वोट नहीं डाल पाएंगे.
अगर आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करके पता लगा सकते हैं.
वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले Elections24.eci.gov.in वेबसाइट पर जाएं और Search Your Name in Electoral Roll पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको तीन ऑप्शन नजर आएंगे. पहले में आप डिटेल्स से सर्च कर सकते हैं. दूसरे में EPIC नंबर से खोज सकते हैं और तीसरे ऑप्शन में मोबाइल नंबर से सर्च कर सकते हैं.
यूजर्स अपनी सुविधानुसार किसी एक ऑप्शन की मदद से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. साथ ही सर्विस ऑप्शन पर जाकर E-EPIC कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं.
इसके अलावा आप मतदाता हेल्पलाइन ऐप की मदद से भी वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.