Train 1

बिना कैंसिलेशन रिशेड्यूल कर सकते हैं ट्रेन टिकट, ये है तरीका

AT SVG latest 1

Aajtak.in

4 August 2023

Screenshot 2023 08 03 124434

ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है. इसी वजह से कंफर्म टिकट लेने के लिए लोग अपनी यात्रा की तारीख से काफी दिन पहले रिजर्वेशन करा लेते हैं.

Reschedule Train Ticket

Screenshot 2023 08 03 124511

लेकिन ऐसे में सफर करने की तारीख में बदलाव होने पर आप अपने टिकट की तारीख को रीशेड्यूल भी कर सकते हैं. 

Reschedule Train Ticket

Train

रेलवे के नियमों के मुताबिक, आप कंफर्म आरएसी या वेटलिस्टेड टिकट की तारीख को रीशेड्यूल कर सकते हैं. साथ ही उसके क्लास को भी चेंज कर सकते हैं. लेकिन इसे सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है.

Reschedule Train Ticket

अगर आपको अपनी यात्रा की तारीख बदलनी है या फिर उसके क्लास को अपग्रेड करना है.तो आपको अपना रिजर्वेशन टिकट ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 48 घंटे पहले रिजर्वेशन काउंटर पर सरेंडर करना होगा. 

Reschedule Train Ticket

आपको रिजर्वेशन ऑफिस में मौजूद चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर या रिजर्वेशन सुपरवाइजर को एक एप्लीकेशन देनी होगी. जिसमें आप इस बात का जिक्र करेंगे कि आपको किसी कारणवश अपनी यात्रा की तारीख को बदलना पड़ रहा है.

Reschedule Train Ticket

इसके बाद आपकी यात्रा की तारीख बिना किसी शुल्क के कटौती के चेंज कर दी जाएगी. इसी तरह अगर आप अपने टिकट की क्लास को अपग्रेड भी कर सकते हैं.

Reschedule Train Ticket

इसके बाद आपके किराए का डिफरेंस जमा करवा कर आप के टिकट के क्लास को अपग्रेड कर दिया जाएगा.

Reschedule Train Ticket

खबर से जुड़ी पूरी अपडेट के लिए नीचे क्लिक करें