12 Feb 2025
By अतुल कुशवाह
वैलेंटाइन वीक में आज Hug Day पर आपके लिए रोमांटिक शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने किसी खास को भेजकर दिल की बात कह सकते हैं.
Photos: Pexels
रूह प्यासी कहां से आती है ये उदासी कहां से आती है वो हम आगोश है तो फिर दिल में ना-शनासी कहां से आती है. (जॉन एलिया)
तंग आगोश में आबाद करूंगा तुझको हूं बहुत शाद कि नाशाद करूंगा तुझको मेरी बाहों में बहकने की सजा भी सुन ले अब बहुत देर में आजाद करूंगा तुझको. (जॉन एलिया)
वो अक्ल-मंद कभी जोश में नहीं आता गले तो लगता है आगोश में नहीं आता. (फरहत एहसास)
आज आगोश में था और कोई देर तक हम तुझे न भूल सके. (फिराक गोरखपुरी)
वो तो खुशबू है हर इक सम्त बिखरना है उसे दिल को क्यों जिद है कि आगोश में भरना है उसे क्यों सदा पहने वो तेरा ही पसंदीदा लिबास कुछ तो मौसम के मुताबिक भी संवरना है उसे. (सदा अम्बालवी)
ताज इक जिंदा तसव्वुर है किसी शायर का उसका अफ़्साना हकीकत के सिवा कुछ भी नहीं इसके आगोश में आकर ये गुमां होता है जिंदगी जैसे मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं. (शकील बदायूंनी)
झमकते झूमते मौसम का धोखा खा रहा हूं मैं बहुत लहराए हैं बादल मगर प्यासा रहा हूं मैं तेरी आगोश छूटी तो मिली वो बद्दुआ मुझको कि अब अपनी ही बांहों में सिमटता जा रहा हूं मैं. (कतील शिफाई)
जाने वाले मुझे कुछ अपनी निशानी दे जा रूह प्यासी न रहे आंख में पानी दे जा जिसकी आगोश में कट जाएं हजारों रातें मेरी तन्हाई को छूकर वो कहानी दे जा. (मिद्हत-उल-अख़्तर)