बारिश ने दिल्ली-NCR में रोकी गाड़ियों की रफ्तार, कई जगह जाम, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

7 Aug 2024

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश होने से मौसम तो सुहावना हो गया लेकिन सड़कों पर ट्रैफिक का बुरा हाल है.

तेज बारिश होने के कारण कई सड़कों पर जलभराव की स्थिति हो गई है. वीडियो में देख सकते हैं कि दिल्ली में साकेत मेट्रो स्टेशन के पास एमजी रोड पर जलभराव के कारण गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ी है.

बारिश की वजह से दिल्ली के  मिंटो ब्रिज के नीचे भी पानी भर गया है. वहीं, नोएडा के कई सेक्टर जलमग्न हो गए हैं.

गुरुग्राम की सड़कों पर भी गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. हालात इतने खराब हैं कि लोगों को ऑटो और कैब तक नहीं मिल रहे हैं.

ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कई रूट्स को डायवर्ट भी किया है. ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि जलजमाव की वजह से फतेह सिंह मार्ग पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है इसीलिए सलाह का पालन करें.

मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भरने से यहां के ट्रैफिक को कनॉट प्लेस आउटर सर्किल की तरफ डायवर्ट किया गया है.