दिल्ली-नोएडा के कालिंदी कुंज बॉर्डर समेत NCR की इन सड़कों पर लगा लंबा जाम, देखें वीडियो

02 Dec 2024

संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में आज हजारों किसान नोएडा से दिल्ली की तरफ कूच करने की तैयारी में हैं. किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली और नोएडा की कालिंदी कुंज बॉर्डर और यमुना ब्रिज समेत कई सड़कों पर भयंकर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है.

ट्रैफिक जाम के चलते हजारों की संख्या में वाहन सड़कों पर रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

दरअसल, किसान नोएडा से दिल्ली में संसद भवन तक विरोध मार्च निकालेंगे, जहां शीतकालीन सत्र चल रहा है. किसान नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की अपनी पांच प्रमुख मांग कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन के कारण पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए हैं और कई रूट को भी डायवर्ट किया गया है.

दिल्ली-नोएडा के बॉर्डर एरिया में चेकिंग की जा रही है, जिसमें ट्रैफिक धीमी गति से आगे बढ़ रहा है. मौजूदा वक्त में सभी रेड लाइट को ग्रीन कर दिया गया है ताकि वाहनों की लंबी कतारे ना लगें.