10 Apr 2024
रिपोर्टः रघुनंदन पंडा
ये मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग का है. यहां एक युवक अपनी पत्नी को मायके भेजने के लिए ट्रेन में बैठाने पहुंचा था.
यह घटना बीते एक अप्रैल की है. 27 वर्षीय थान सिंह चौधरी निवासी मॉडल टाउन अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ स्टेशन पहुंचा था.
थान सिंह चौधरी और लक्ष्मी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था.
झगड़े की वजह से ही थान सिंह पत्नी को उसके मायके भेजना चाहता था.
जिस वक्त थान सिंह स्टेशन पर पहुंचा, उस समय वहां छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आ चुकी थी. थान सिंह ने पत्नी को उसी के एसी कोच में चढ़ा दिया.
महिला लक्ष्मी का आरोप है कि पति ने उसे न तो ट्रेन का टिकट लेकर दिया था और न ही पैसे दिए थे. इस मामले का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें थान सिंह स्टेशन पर नजर आ रहा है.
महिला को आगरा जाना था, लेकिन जब वह वहां नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने गुमशुदगी का केस दर्ज कराया. इसके 3 दिन बाद महिला वापस दुर्ग लौटी और जीआरपी को पूरी कहानी बताई.
जीआरपी अधिकारियों का कहना है कि महिला ने अपने साथ कोई अपराध होना नहीं बताया. महिला के बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
महिला ने पुलिस के बताया कि वह गलत ट्रेन में बैठने के बाद अगले स्टेशन पर उतर गई थी. इसके बाद तीन दिन तक भूखी प्यासी रही.