BJP प्रत्याशी माधवी लता ने चुनावी कैंपन में बनाया डोसा और चाय, देखें वीडियो

16 April 2024

Credit: ANI

तेलंगाना की हैदराबाद सीट पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने इस बार डॉ. माधवी लता को चुनावी मैदान में उतारा है. 

Lok Sabha Election

Credit: ANI

एक ओर ओवैसी होंगे तो वहीं दूसरी ओर कट्टर हिंदुत्व का चेहरा मानी जाने वालीं माधवी लता होंगी.

Credit: ANI

माधवी लता ओवैसी को टक्कर देने में जी तोड़ मेहनत कर रही हैं और ओवैसी पर जमकर निशाना साध रही हैं.

Credit: ANI

चुनावी कैंपेन में लगीं माधवी लता का एक वीडियो भी सामने आया है.

Credit: ANI

इस दौरान वो डोसा और चाय बनाती हुई नजर आईं.

Credit: ANI

माधवी लता मंदिर भी पहुंची और लोगों को चुनावी पर्चे बांटे.

Credit: ANI