'मुझे सीमा पर गुस्सा नहीं आ रहा...' जानें गुलाम हैदर ने क्यों कही ये बात
By Aajtak.in
20 August 2023
सीमा हैदर का पाकिस्तानी शौहर गुलाम हैदर सऊदी अरब में एक यूट्यूबर से बात कर रहा था. इस दौरान गुलाम हैदर सीमा के वकील एपी सिंह से नाराज दिखा.
गुलाम हैदर ने बात करते हुए कहा कि सीमा के वकील एपी सिंह जीतने से पहले केस हार चुके हैं. एपी सिंह बच्चों से पाकिस्तान के विरोध में नारे लगवाते हैं.
गुलाम हैदर ने कहा कि एपी सिंह हिंदू और मुस्लिमों के बीच नफरत पैदा करने का काम कर रहे हैं.
गुलाम हैदर ने कहा कि उनकी जिंदगी में जो कुछ भी हुआ, उसमें सचिन का हाथ है. इस पूरे मामले में अहम किरदार सचिन है.
गुलाम हैदर ने कहा कि मेरे छोटे मासूम बच्चे, उनको न हिंदू धर्म का पता, न मुस्लिम धर्म का पता है, उनसे वकील एपी सिंह सुबह शाम जाकर खूफी मुलाकात करते हैं.
गुलाम हैदर वकील एपी सिंह के नाराज दिखा. गुलाम ने कहा कि हमको बहुत गुस्सा आ रहा है, हमको सीमा पर गुस्सा नहीं आ रहा. हमारे बच्चों को जो सिखाया जा रहा, उसको लेकर गुस्सा आ रहा है.
गुलाम हैदर ने कहा कि सचिन के घर में एपी सिंह का ऑफिस बन चुका है. हर रोज सुबह-शाम सचिन के घर जाते हैं. सीमा ने कोई अच्छा काम नहीं किया है.
गुलाम हैदर ने कहा कि मोदी और योगी सरकार से गुजारिश है कि मेरे बच्चे छोटे हैं, उन्हें पाकिस्तान भेजा जाए.
गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा को हिंदुस्तान में रहना है, उसे जो बोला जाएगा, वो वही करेगी.