मैं रूचिका करोड़पति बन गई हूं, अब हीरों के गद्दों पर सोऊंगी

मैं रूचिका करोड़पति बन गई हूं, अब हीरों के गद्दों पर सोऊंगी

रायपुर से ठगी का बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोपियों ने सोशल मीडिया पर रुपये डबल करने का झांसा दिया. 

लोगों ने जब पैसा इन्वेस्ट कर दिया, तो आरोपियों ने कंपनी को बंद कर पैसा लेकर फरार हो गए

फरार होने के दौरान आरोपियों ने 3 आर्टिफिशियल वीडियो बनाए. जिसमें कहा गया कि, आप लोग ठगे गए हैं. मुझपर भरोसा करने के लिए धन्यवाद, अब हम फरार हो रहे हैं. 

एक AI वीडियो में कहा कि, मेरा नाम रुचिका का है और हम फ्रॉड हैं. हम पर विश्वास करने का शुक्रिया. हमने अपने लिए हीरों का बिस्तर बनवा लिया है. 

इन वीडियो के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. लोगों ने पुलिस से शिकायत कर थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पहले एक एंग्लो अमेरिकन नाम से एक ग्रुप बनाया गया. इस ग्रुप में सैकड़ों लोगों को जोड़ा गया और रुपये डबल करने का झांसा दिया.

शुरुआत में लोगों ने 1 से 5 हजार रुपये लगाए. फिर उन्हें रोज दो से 400 रुपये तक रिटर्न मिलने लगा. इस तरह से ठगों ने पहले लोगों को भरोसा जीता.

फिर बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया. अच्छे रिटर्न्स के लालच में आकर लोगों ने लाखों रुपये इन्वेंस्ट कर दिए.