बच्चों के लिए वीडियो बनाता हूं... सीमा के बाद Youtuber बने गुलाम हैदर ने क्या कहा

3 Apr 2024

By Aajtak.in

सऊदी अरब से लौटकर पाकिस्तान में रह रहे गुलाम हैदर ने अब यू्ट्यूब चैनल शुरू कर दिया है.

बता दें कि पाकिस्तान की सीमा हैदर बीते साल नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में सचिन मीणा के पास आ गईं थीं. 

सीमा और सचिन की मुलाकात पबजी गेम खेलने के दौरान हुई थी. दोनों ने नंबर एक्सचेज किया और फिर बातें हुईं और ये मुलाकात प्यार में बदल गई.

सीमा और सचिन मीणा ने मिलने का फैसला किया तो ये तय किया कि नेपाल में मिलेंगे, क्योंकि मामला भारत और पाकिस्तान का था.

इसके बाद सीमा अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते नोएडा आकर सचिन के साथ रहने लगीं. दोनों का कहना है कि उन्होंने नेपाल के मंदिर में शादी कर ली.

उधर सीमा के पति गुलाम हैदर सऊदी अरब में रह रहे थे. गुलाम हैदर ने सीमा पर आरोप लगाया कि सीमा ने मेरे साथ गलत किया है. मेरे बच्चों को मुझसे अलग किया.

गुलाम हैदर ने @GhulamHaider9 नाम से यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया है, जिस पर करीब 69 हजार सब्सक्राइबर हैं. गुलाम का कहना है कि मैं बच्चों के लिए वीडियो बनाता हूं.

गुलाम हैदर का कहना है कि मैं वीडियो बनाने के साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दोनों मुल्कों की सरकारों से अपने बच्चों की वापसी के लिए मांग कर रहा हूं.

बता दें कि सीमा नोएडा में सचिन के साथ रही हैं और फुलटाइम यूट्यूबर हैं. सीमा और सचिन दोनों वीडियो बनाते हैं और अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. दोनों ने अपना घर भी बनवा लिया है.