'मिथिलेश भाभी को माफ कर दूंगी, लेकिन...', सीमा हैदर ने क्यों कही ये बात
26 August 2023
सचिन को लप्पू और झींगुर बोलने वाली मिथिलेश भाटी ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है. कहा कि मैंने गांव की भाषा में यह सब कहा था. इसके लिए मैं माफी नहीं मांगूंगी.
दरअसल, सीमा हैदर और सचिन ने मिथिलेश के बयान को बॉडी शेमिंग से जोड़कर उनके खिलाफ एक्शन लेने का निर्णय लिया है. दोनों ने कोर्ट का रुख किया है.
वहीं, मिथिलेश का कहना है कि उन्हें अब तक कोर्ट से कोई नोटिस नहीं मिला है. अगर मिलेगा भी तो वह उसका जवाब जरूर देंगीं.
एक न्यूज चैनल में सीमा और मिथिलेश आमने सामने आईं. सीमा ने कहा कि मिथिलेश उनसे काफी बड़ी हैं. अगर वे सचिन को लेकर कही गई बातों के लिए माफी मांगती हैं तो वो उन्हें माफ कर देंगे.
सीमा ने कहा कि मिथिलेश ने एक दो बार नहीं लगातार डेढ़ महीने तक सचिन को लेकर कई तरह की बातें की हैं. फिर भी हम चुप रहे. लेकिन उन्हें रोकना जरूरी था. इसलिए हमने कानून का सहारा लिया.
सीमा ने कहा कि मिथिलेश ने तो लिमिट ही क्रॉस कर दी थी. मेरे पति को लेकर न जाने क्या-क्या नहीं कहा. हम भी इंसान हैं. हमें भी तकलीफ होती है.
वहीं, मिथिलेश का कहना है कि बॉडी शेमिंग वाले बयान तो मेरे पति के लिए दिए गए हैं. लेकिन मैंने उसके लिए बुरा नहीं माना. तो आखिर सचिन को किस बात का बुरा लग गया?
मिथिलेश भाटी ने कहा कि सीमा पहले अपनी गलती माने कि वो अपने पति तो छोड़कर अवैध तरीके से गैर मर्द के लिए भारत आई है. फिर मुझसे बात करे.
उधर, सीमा के पति गुलाम हैदर ने भी मिथिलेश भाटी का समर्थन किया है. गुलाम ने कहा कि मिथिलेश भाटी ने सीमा-सचिन के लिए जो कुछ भी कहा वो सही है.