डॉ. सर्वेश पुरोहित 10 Feb, 2023

IAS ने बेटी की शादी में बुलाए बेसहारा लोग, हाथों से परोसा खाना 

मध्य प्रदेश की ग्वालियर नगर निगम के कमिश्नर किशोर कान्याल अपनी बेटी की शादी को लेकर चर्चा में हैं

IAS अफसर की बेटी देवांशी के विवाह की चर्चा किसी दूसरी वजह से नहीं, बल्कि बेसहारा लोगों को न्यौता देने के कारण हो रही है 

शहर के एक होटल में आयोजित इस शादी में निगम कमिश्नर कान्याल ने निराश्रित लोगों को अपने हाथों से पकवान खिलाए 

खास बात यह है कि इन बेसहारा लोगों को IAS अफसर समेत उनकी पत्नी और बेटी ने बेहद ही आत्मीयता से खाना परोसा 

भोजन के बाद कान्याल ने परिवार ने मेहमानों को तरह लावारिस और असहाय लोगों को उपहार भी बांटे 

निगम कमिश्नर की ओर से पेश की गई इस अनूठी मिसाल की चर्चा अब चारों तरफ हो रही है 

IAS की बेटी देवांशी कान्याल  की पढ़ाई लिखाई वेल्लूर (तमिलनाडु) की VIT यूनिवर्सिटी से हुई है 

इसके अलावा, देवांशी को नोएडा (उत्तर प्रदेश) की एमिटी यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं 

अफसर की बिटिया भारत के शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम में भी दक्षता हासिल कर चुकी हैं