IAS टीना डाबी बनीं मां, बेटे को दिया जन्म, बेहद खुश दिखीं दोनों की फैमिली

16 Sep 2023

Aajtak.in

राजस्थान जैसलमेर की DM रहीं IAS टीना डाबी मां बन गई हैं. जयपुर के अस्पताल में उन्होंने बेटे को जन्म दिया है.

IAS टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे हैं. वह भी IAS हैं. बेटे के जन्म के बाद IAS दंपति को बधाइयां मिल रही हैं. दोनों के परिवार काफी खुश हैं.

कुछ दिनों पहले ही टीना के बेबी शॉवर की तस्वीरें सामने आईं थीं. इस दौरान उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा था.

अप्रैल 2022 में टीना डाबी की दूसरी शादी IAS प्रदीप गवांडे के साथ हुई थी. वर्तमान में प्रदीप की तैनाती जयपुर में हैं. वहीं, मैटरनिटी लीव पर जाने से पहले टीना जैसलमेर के डीएम के पद पर थीं.

IAS टीना डाबी साल 2015 की UPSC टॉपर हैं.

प्रदीप गवांडे साल 2013 बैच के UPSC टॉपर हैं.

बता दें कि टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी IAS अफसर हैं.

साल 2021 के संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के परीक्षा परिणाम में रिया ने ऑल इंडिया में 15वीं रैंक हासिल की थी. इसी बैच के IPS अफसर मनीष कुमार से रिया ने शादी की है. रिया की पोस्टिंग अलवर में है.

पति प्रदीप गवांडे के साथ आईएएस टीना डाबी तस्वीरों में बेहद खुश दिख रही हैं.