IAS टीना डाबी के किस आदेश  पर मचा हंगामा ?

By: Aajtak.in

17 May 2023

राजस्थान के जैसलमेर की डीएम IAS टीना डाबी के आदेश पर पाकिस्तान से जैसलमेर आए विस्थापितों के कच्चे मकानों को गिराया गया है.

अमर सागर तालाब के केचमेंट एरिया में बने कच्चे घरों को ढहाया गया. 

इस कार्रवाई के बाद 150 से अधिक लोग बेघर हो गए हैं और खुले आसमान के नीचे गुजर करने को मजबूर हैं.

प्रशासन ने केचमेंट एरिया से 50 से अधिक कच्चे मकानों को हटाया है.

विस्थापितों का कहना है कि उन्हें पाकिस्तान से भी घर छोड़ना पड़ा  और यहां भी उनके ठिकानों  को हटा दिया गया है.

मकान ढहाए जाने के कारण बच्चे भी खुले आसमान में रहने को  मजबूर हो गए हैं.

विस्थापितों का कहना है कि उनके पुर्नवास को लेकर कुछ भी फैसला नहीं किया गया है, जबकि उन लोगों ने जन सुनवाई में अपनी मांग भी रखी थी.

विरोध करने के दौरान तीन महिलाओंं को चोट आई, जिसके कारण उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस कार्रवाई के बाद IAS डाबी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं.

टीना डाबी का कहना है कि विस्थापितों द्वारा कीमती जमीन पर अवैध  कब्जा किया जा रहा था, जिसे  मुक्त कराया गया है.