IAS टीना डाबी के लिए खुशखबरी, अब संभालेंगी ये बड़ा जिला

06 Sep 2024

By शरत कुमार

2015 बैच की टॉपर और राजस्थान कैडर की बहुचर्चित IAS अफसर टीना डाबी को राजस्थान सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है.

Photo: Facebook

सरकार ने 2016 बैच की IAS अधिकारी टीना डाबी को बाड़मेर जिले का कलेक्टर बनाया है. 

वर्तमान में टीना डाबी जयपुर में रोजगार गारंटी योजना (EGS) विभाग में कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं.

दरअसल, राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है. इसमें 108 IAS अफसरों का तबादला के ट्रांसफर किए हैं, उनमें टीना भी शामिल हैं.

IAS टीना के साथ ही उनके पति प्रदीप गवांडे का भी सरकार ने ट्रांसफर कर दिया है.

बता दें कि राजस्थान के जैसलमेर में तैनात रहीं टीना डाबी बीते साल मां बनी थीं. उन्होंने जयपुर के अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था.

टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे भी आईएएस अधिकारी हैं. 

टीना के पति प्रदीप गवांडे को जालोर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

प्रदीप गवांडे इससे पहले अभी तक बीकानेर जिले में उपनिवेशन विभाग में कमिश्नर के पद पर तैनात थे.