IAS टीना डाबी का अनोखा अभियान... दुकान की चौखट पर बैठकर दिए निर्देश

10 Oct 2024

By Aajtak.in

राजस्थान कैडर की चर्चित आईएएस टीना डाबी बाड़मेर जिले में तैनाती के बाद से सुर्खियों में हैं.

Photo; social media

टीना डाबी ने नवो बाड़मेर के तहत सफाई अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

Photo; social media

इस दौरान उन्होंने एक स्पा सेंटर पर भी छापेमारी की. स्पा सेंटर का दरवाजा नहीं खोलने पर कलेक्टर भड़क गईं.

कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि जब तक गेट नहीं खोलोगे, यहीं खड़ी रहूंगी. इसके बाद यूआईटी अधिकारी की मदद से कांच का गेट तोड़कर अधिकारी और पुलिस स्पा सेंटर में घुसे.

स्पा सेंटर से पुलिस ने 5 युवतियों और 2 युवकों को हिरासत में ले लिया, यह मामला बाड़मेर शहर के चामुंडा चौराहे के पास का है.

दरसअल, कलक्टर टीना डाबी ने बाड़मेर में 'नवो बाड़मेर' के तहत सफाई अभियान शुरू किया है. इसी के तहत वे चामुंडा सर्किल से चौहटन चौराहे तक सफाई के तहत जायजा ले रही थीं.

सफाई अभियान के दौरान टीना डाबी एक दुकान के आगे चौखट पर बैठ गईं और दुकान के सामने गंदगी देख तुरंत दुकानदार से सफाई करवाई.

Photo; social media

कलेक्टर ने व्यापारियों और दुकानदारों को गंदगी नहीं फैलाने और साफ-सफाई का ध्यान रखने की सख्त हिदायत दी.

कलेक्टर टीना डाबी अपने सख्त और एक्शन-ओरिएंटेड रवैये के कारण लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं.

Photo; social media