09 Sep 2024
राजस्थान कैडर की चर्चित IAS टीना डाबी अब बाड़मेर में जैसलमेर मॉडल पर काम करती नजर आएंगी.
IAS टीना डाबी ने 'आजतक' से खास बात करते हुए कहा, मैं एक महिला हूं और महिला होने के नाते मेरा महिला शिक्षा और महिला सुरक्षा पर विशेष फोकस रहता है.
जैसलमेर में कलेक्ट्री के दौरान भी मैंने महिला सशक्तिकरण के लिए जैसाण शक्ति कार्यक्रम (लेडीज फर्स्ट) चलाया था. बाड़मेर में भी मैं उसी तर्ज पर काम करूंगी.
टीना डाबी ने कहा, मैं जैसलमेर मॉडल पर बाड़मेर में महिलाओं और बच्चों के लिए नवाचार करने का प्रयास करूंगी.
टीना डाबी ने कहा कि मैं जैसलमेर की कलेक्टर रह चुकी हूं, इसलिए मुझे बॉर्डर का अनुभव है. जो यहां भी मेरे काम आएगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं महिलाओं और बच्चों तक कैसे पहुंच सकें. इसके लिए हम टीम मैनेजमेंट के साथ काम करेंगे.
टीना डाबी ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में बाड़मेर में क्या नवाचार किए जा सकते हैं. यह भी मेरी प्राथमिकता रहेगी.
बता दें कि राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 2016 बैच की IAS अधिकारी टीना डाबी को बाड़मेर जिले का कलेक्टर बनाया है.