कभी नागपुर की गलियों में क्रिकेट खेलते थे रोहित शर्मा मामा ने दिखाईं Photos

19 Nov 2023

रिपोर्टः योगेश पांडे

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ है. यहां उनके रिश्तेदार रहते हैं.

क्रिकेटर रोहित शर्मा

आज icc world cup 2023 के मुकाबले को लेकर हर तरफ जश्न का माहौल है. नागपुर में रहने वाले रोहित शर्मा के मामा धनंजय अय्यर ने कहा कि आज भारत की जीत होगी, मेरी शुभकामनाएं हैं.

बता दें कि ICC world cup 2023 का मैच भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो गया है. 

क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है.

भारतीय टीम की कोशिश तीसरी बार विश्व कप का खिताब जीतने पर है. इस मुकाबले को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे मैच को लेकर कप्तान रोहित शर्मा के रिश्तेदारों में भी बेहद उत्साह है. रोहित की मामा नागपुर में रहते हैं. 

नागपुर में रहने वाली अंजू अय्यर ने कहा कि रोहित भैया कितने बेहतर प्लेयर हैं, ये पूरा देश जानता है. वे यहां की गलियों क्रिकेट खेलकर आज वहां पहुंचे हैं.

अंजू अय्यर ने बताया कि रोहित शर्मा को स्कूल के टाइम से ही क्रिकेट का बेहद शौक था.

रोहित के मामा रामकृष्ण अय्यर ने कहा कि रोहित का जन्म 13 अप्रैल 1987 को डॉ. मंगला बंसल के अस्पताल में हुआ था. रोहित यहां घर के आसपास बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते थे.