इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (cricketer mohammed shami) उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गांव सहसपुर अलीनगर के रहने वाले हैं.
अमरोहा जिले के गांव सहसपुर अलीनगर में मोहम्मद शमी (mohammed shami) का पुश्तैनी घर है.
गेंदबाज मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा आज भी अमरोहा में स्थित अपने पुराने घर में ही रहती हैं. शमी के परिजनों का कहना है कि विश्व कप फाइनल पर नजर है. अभी यही सबसे महत्वपूर्ण है.
मोहम्मद शमी के बड़े भाई हसीब अहमद भी गांव में रहते हैं. वे एक किसान हैं. उनकी पत्नी सरकारी टीचर हैं, जो मुरादाबाद में पदस्थ हैं.
मोहम्मद शमी के मामा ने बताया कि मोहम्मद शमी तीन भाई हैं. गांव में एक फॉर्म हाउस है, जहां शमी आते हैं तो यहां से कामकाज देखते हैं.
गांव में मोहम्मद शमी का फॉर्म हाउस बेहद शानदार बना हुआ है. बता दें कि शमी अहमदाबाद में हैं. 19 नवंबर को वहां वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला है. यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा.
यह घर मोहम्मद शमी का पैतृक आवास है. यहां उनकी मां रहती हैं. शमी के बड़े भाई ने कई बार कहा कि नए घर में रहने चलो, लेकिन वे पैतृक घर छोड़कर नहीं गईं.
इस फोटो में गेंदबाज शमी कोच बदरुद्दीन के साथ दिख रहे हैं. साल 2002 में शमी के पिता शमी को सोनकपुर स्टेडियम लेकर बदरुद्दीन के पास पहुंचे थे.
इस तस्वीर में अमरोहा में रहने वाले सिब्ते आलम हैं, जो मोहम्मद शमी के पिता के साथ कभी क्रिकेट खेलते थे. सिब्ते आलम ने कहा कि हम जब खेलते थे तो शमी बच्चा था, वह देखने आता था तो उसे बाउंड्री लाइन पर खड़ा कर देते थे.