रमजान के मौके पर भारतीय सेना ने किया इफ्तार का आयोजन
By Aajtak.in
रमजान के मौके पर जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर में
इफ्तार का आयोजन किया गया.
जीओसी चिनार कॉर्प्स लेफ्टिनेंट
जनरल एडीएस औजला इफ्तार के
लिए जेएके एलआई रेजिमेंट
सेंटर की टुकड़ियों में शामिल हुए.
जीओसी ने रमजान के अवसर पर कश्मीर घाटी में नागरिकों को बधाई दी.
जीओसी ने इस मौके पर कहा कि रमजान का पवित्र महीना भाईचारे, धार्मिकता
और क्षमा का संदेश देता है.
इस दौरान सैनिकों ने कश्मीर घाटी में
शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना की.
बता दें कि इससे एक दिन पहले ही
भारतीय सेना की एक गाड़ी पर
आतंकियों ने हमला कर दिया था.
पुंछ में हुए इस आतंकी हमले में राष्ट्रीय रायफल्स के पांच जवान शहीद हो गए थे.
खुफिया सूत्रों के मुताबिक इस
घटना को पांच आतंकियों ने
अंजाम दिया था. इसमें तीन विदेशी थे.
ये भी देखें
शावकों को पिलाया दूध, हाथी को खिलाए केले... देखें वनतारा में PM मोदी का Video
Weather Forecast: जम्मू में बारिश, श्रीनगर में बर्फबारी, जानें अपने शहर का मौसम
दिल्ली में आज 200 से भी कम AQI, जानें आपके शहर में कैसा है प्रदूषण का स्तर
गिर वन में PM मोदी ने की लॉयन सफारी, देखें Video-Photos