23 May 2024
Credit: instagram@abhey_singh
साधू बन चुके आईआईटी इंजीनियर अभय सिंह कुंभ मेले में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं.
अभय का जीवन एक अद्भुत यात्रा का उदाहरण बन चुका है,जो सत्य की खोज में अग्रसर है.
लेकिन इस समय साधू के भेष में नजर आ रहे अभय की कॉलेज के दिनों की पुरानी तस्वीरें भी वायरल हैं.
इसमें वे अपने कॉलेज के दोस्तों को साथ कहीं मस्ती करते दिख रहे हैं तो कई ट्रिप पर धूमते.
कुछ तस्वीरों में आम युवाओं की तरह दोस्तों को साथ फनी सेल्फी लेते दिख रहे हैं.
हालाकिं, अब उनकी सभी ताजा तस्वीरों में वह पूरी तरह से साधू का रूप धारण किए हैं.
आजतक के बातचीत में अभय ने कहा था- ये सब मेरी परीक्षा है कि मैं बैरागी रह सकता हूं कि नहीं.