भारी बारिश से उफान पर नदियां, खिलौने की तरह बह गई कार 

09 July 2023

By: Aajtak.in

देशभर में बारिश का सिलसिला जारी है. मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों तक में बारिश आफत बनकर बरस रही है.

हिमाचल प्रदेश में कई दिनों से बारिश हो रही है. कल्लू में भारी बारिश के कारण व्यास नदी उफान पर है.

व्यास नदी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक गाड़ी नदी के बहाव में बहती दिखाई दे रही है.

वीडियो में तेजी से बहती हुई नदी एक गाड़ी को खिलौने की तरह बहाकर ले जाती दिख रही है.

दरअसल, गाड़ी पार्किंग में खड़ी हुई थी. पानी के बहाव की वजह से मिट्टी गिरना शुरू हुई और गाड़ी पानी में बह गई.

मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कई राज्यों से नदियों के उफान की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जहां किनारे खड़े वाहन खिलौने की तरह पानी में बहते नजर आए.

IMD के अनुसार, अगले तीन 3 दिन तक देश के कई इलाकों में बारिश का यही हाल रहने वाला है.