पंजाब-हरियाणा में मौसम का रेड अलर्ट, वीडियो में देखें ठंड कोहरे का सितम

16  Jan 2024

पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा में दो दिनों के लिए सर्दी का रेड अलर्ट जारी किया है. 

पंजाब और हरियाणा में ठंड का सितम कुछ ऐसा है कि पहली बार तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया.

पंजाब के एसबीएस नगर में तापमान पहली बार -0.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं हरियाणा के महेंद्रगढ़ में तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ठंड और घने कोहरे की वजह से चंडीगढ़ में 3 फ्लाइट्स कैंसल हो गई, तो वहीं दो दर्जन से ज्यादा विमान ने देरी से उड़ान भरी.   

चंडीगढ़ में ठंड और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां 20 जनवरी तक बढ़ा दी है. वहीं 10वीं और 12वीं की कक्षाएं सुबह 9:30 बजे से लगेंगी.

IMD ने 16 जनवरी को चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है.

पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में घने कोहरे की चादर छाई हुई है, जिसकी वजह से ट्रेनें और फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है.

चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिसकी वजह से सड़को पर वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल 3 से 4 दिनों तक इन राज्यों में ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं.