महाराष्ट्र-गुजरात से हिमाचल के पहाड़ों तक, Video में देखें बाढ़-बारिश ने कैसे मचाई आफत

Byline: aajtak.in

20 July 2023

देश के तमाम हिस्सों में बारिश के चलते लैंडस्लाइड और बाढ़ की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. 

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक पूरा का पूरा गांव लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया. अबतक 5 लोगों के शव बरमाद किए जा चुके हैं. वहीं, 75 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. 

मुंबई के सायन इलाके में जल-जमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. 

Credit: ANI

मुंबई में भी लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं, शराब के नशे में धुत एक युवक उफनते नाले में बह गया. युवक को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

Credit: PTI

गुजरात  के गिर सोमनाथ में भारी बारिश के बाद हाईवे के ऊपर सैलाब नजर आया. वहीं, रिहायशी इलाकों में 5 फीट तक पानी भर गया. 

Credit: PTI

गिर सोमनाथ का एक ड्रोन वीडियो सामने आया है जिसमें आप देख सकते हैं कैसे जिले के ज्यादातर इलाकों में पानी का कब्जा है. 

Credit: ANI

उत्तरकाशी जिले में बारिश का कहर जम कर बरस रहा है. गंगोत्री और यमुनोत्री नेशनल हाइवे आए दिन बारिश और भूस्खलन की वजह से बंद हो रहे हैं. 

Credit: ANI

पुराना थाना धरासू  के पास भूस्खलन के कारण गंगोत्री नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया. लैंडस्लाइड के बाद हाईवे पर दर्जनों गाड़ियां फंसी नजर आईं. 

Credit: ANI

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते आज (गुरुवार) बादल फटने से टोंग टोंग चे और कामरू नाला में बाढ़ आ गई.

Credit: ANI

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बारिश के चलते चिनाब नदी उफान पर है.  वहीं, जम्मू-कश्मीर के कठुआ से भी लैंडस्लाइड की खबर सामने आई है. 

Credit: ANI