स्कूल बना तालाब, बसें डूबीं, देखें बारिश से बदहाल लखनऊ का वीडियो

 11 Sep 2023

By: Aajtak.in

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है.

Lucknow heavy rainfall

लखनऊ में देर रात से हो रही लगातार बारिश के कारण सड़कों से घरों तक में पानी भर गया है.

झमाझम बारिश की वजह से कई स्कूलों के कैंपस पानी से लबालब हो गए हैं. पानी इतना भर चुका है कि बसों के टायर तक डूबे नजर आ रहे हैं.

मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी हैं. स्थिति को देखते हुए प्रशासन से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी का आदेश दिया है.

डीएम ने कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.

जगह-जगह हुए जलभराव ने स्मार्ट सिटी के दावों की हकीकत सामने रख दी है. जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

लखनऊ के विराट खण्ड और गोमती नगर में में भारी बारिश के बाद घरों में पानी घुस गया है.

आलम ये रहा कि लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. सड़कें और पार्क में जलभराव की स्थिति है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, 14 सितंबर से बारिश की गतिविधियां धीमी पड़ जाएंगी.