24 June 2024
यूपी के कई जिलों में प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू हो गई हैं. ग्रेटर नोएडा में झमाझम बारिश होने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली.
पिछले कई दिनों से लोग भीषण गर्मी से बेहाल थे, लेकिन आज हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया और तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि ग्रेटर नोएडा में तेज बारिश हो रही है और लोग सड़कों पर छाता लेकर निकल रहे हैं.
मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना जताई थी. IMD के मुताबिक, नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में 30 जून तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो नोएडा में हीटवेव का दौर खत्म हो चुका है और यूपी में मॉनसून के आगमन के कुछ दिनों बाद ही नोएडा में भी तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.