जयपुर में मिस राजस्थान 2023 का ऑडिशन हुआ. इसमें हिस्सा लेने के लिए राजस्थान के अलग-अलग कोने से लड़कियां आईं.
इस साल के ऑडिशन की थीम 'मदर-डॉटर' रखी गई है. यहां खुद लड़कियों ने अपनी मां का हाथ थामकर बेझिझक रैंप वॉक किया.
मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में यह पहला मौका था, जब इतनी बड़ी संख्या में लड़कियों ने हिस्सा लिया.
राजस्थान के छोटे-बड़े सभी शहरों से लड़कियां ने ऑडिशन दिए. साथ ही मिस राजस्थान के ताज के लिए अपनी दावेदारी पेश की.
इनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके सपनों को नई उड़ान देना है. साथ ही 7 दिन की ग्रूमिंग ट्रेनिंग के बाद ग्रैंड फिनाले का आयोजन होना है.
इसके बाद फिनाले के बाद बेटियां नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर जाकर राजस्थान का नाम रोशन करती हैं.