भारत के अडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) को खरीदने में फिलिपींस ने दिलचस्पी दिखाई है.
Picture Credit: Wikipedia
एएलएच हेलिकॉप्टर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने तैयार किया है.
इनका इस्तेमाल वीआईपी मूवमेंट, रेस्क्यू, परिवहन, लॉजिस्टिक सपोर्ट या फिर युद्ध में किया जाता है.
इन हेलिकॉप्टरों के दो वर्जन भारतीय सेनाओं में शामिल हैं. पहला लाइट कॉम्बैट और दूसरा लाइट यूटिलिटी.
नेपाली आर्मी में भी यह हेलिकॉप्टर तैनात है. इजरायल ने भी एक हेलिकॉप्टर 2007 में लीज पर लिया था.
Picture Credit: Defence Decode
मालदीव्स की नेशनल डिफेंस फोर्स के अलावा मॉरिशस की सेना और पुलिस फोर्स इसका उपयोग कर रही है.
Picture Credit: PIB
लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर में गन से लेकर मिसाइल तक लगाए जा सकते हैं. इन पर रेडार और लेजर वार्निंग सिस्टम भी लगा है.
Picture Credit: AIB
LCH हेलिकॉप्टर का पूरे साजोसामान के साथ वजन 5800 किलोग्राम है. इसपर 700 किलोग्राम के हथियार लगाए जा सकते हैं.
Picture Credit: Indian Coast Guard
LCH हेलिकॉप्टर की अधिकतम स्पीड 268 किमी प्रतिघंटा है. इसकी उड़ान की रेंज 550 किलोमीटर है.
Picture Credit: Indian Coast Guard
यह लगातार 3 घंटे 10 मिनट की उड़ान भर सकता है. यह हेलिकॉप्टर अधिकतम 6500 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है.
Picture credit: AIB