वर्ल्ड रिकॉर्ड! 100 घंटे में 100 किमी सड़क तैयार, देखें वीडियो
By Aajtak.in
20 May, 2023
दुनिया को पीछे छोड़ भारत ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. भारत में 100 घंटे में 100 किलोमीटर की सड़क बनाकर तैयार कर दी गई और चीन, अमेरिका और जापान को भी पीछे छोड़ दिया.
गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेस वे के बीच NH-34 पर 15 मई को सुबह 10 बजे से सड़क को बनाने का काम शुरू हुआ था, जो 19 मई को 2 बजे 100 घंटे में 112 किलोमीटर बनकर तैयार हो गई है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी ट्वीट करके टीम को बधाई दी और एक वीडियो शेयर की. जिसमें सड़क बनाने के काम को दिखाया गया.
इंजीनियर्स की टीम को लीड करने वाले अर्पण घोष बताते हैं कि एक शिफ्ट में कम से कम 100 इंजीनियर्स और 250 मजदूर काम करते थे.
8-8 घंटे की शिफ्ट में मजदूर और इंजीनियर्स ने काम किया. हर मिनट में 3 मीटर से ज़्यादा की रोड तैयार की गई.
सड़क को रिसाइकल्ड मटेरियल से तैयार किया गया है. सड़क को बनाने के लिए पुराने मटेरियल का ही इस्तेमाल किया गया है.