26 Jan 2024
भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गूगल ने डूडल बानकर जश्न मनाया.
Google डूडल ने दशकों से चली आ रही परेड को विभिन्न स्क्रीन पर दिखाया.
डूडल के जरिए ये दिखाया गया कि कैसे बदलते कालच्रक में परेड देखने के तरीके में बदलाव आया.
डूडल ने ब्लैक एंड व्हाइट टीवी में परेड, फिर रंगीन टीवी में परेड और फिर मोबाइल में परेड के दृश्य दिखाए.
भारत में लगातार पैर पसारती टेक्नोलॉजी ने किस तरह परेड के स्वरूप को बदला, ये डूडल के जरिए दिखाया गया.
गेस्ट कलाकार वृंदा ज़वेरी द्वारा बनाए गए डूडल में गणतंत्र दिवस परेड को उसी तरह दर्शाया गया है जैसे समय के साथ इसे विभिन्न स्क्रीन पर देखा गया है.
पिछले साल गुजरात के कलाकार पार्थ कोठेकर ने भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर Google Doodle बनाया था.
जिसमें एक जटिल हाथ से काटी गई कागज़ की कलाकृति तैयार की थी.