Google Doodle में दिखाई दी ब्लैक एंड व्हाइट और कलर परेड, आप भी देखें

26 Jan 2024

भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गूगल ने डूडल बानकर जश्न मनाया.

Google Doodle

Google डूडल ने दशकों से चली आ रही परेड को विभिन्न स्क्रीन पर दिखाया.

Google Doodle

डूडल के जरिए ये दिखाया गया कि कैसे बदलते कालच्रक में परेड देखने के तरीके में बदलाव आया.

Google Doodle

डूडल ने ब्लैक एंड व्हाइट टीवी में परेड, फिर रंगीन टीवी में परेड और फिर मोबाइल में परेड के दृश्य दिखाए.

Google Doodle

भारत में लगातार पैर पसारती टेक्नोलॉजी ने किस तरह परेड के स्वरूप को बदला, ये डूडल के जरिए दिखाया गया.

Google Doodle

गेस्ट कलाकार वृंदा ज़वेरी द्वारा बनाए गए डूडल में गणतंत्र दिवस परेड को उसी तरह दर्शाया गया है जैसे समय के साथ इसे विभिन्न स्क्रीन पर देखा गया है.

Google Doodle

पिछले साल गुजरात के कलाकार पार्थ कोठेकर ने भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर Google Doodle बनाया था.

Google Doodle

जिसमें एक जटिल हाथ से काटी गई कागज़ की कलाकृति तैयार की थी.

Google Doodle