इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का आज 16वां दिन है. इस जंग में अब तक 5000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर अचानक हमला बोला था. इसमें 1,400 से अधिक इजरायली नागरिकों की जान गई है. 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा में रखा गया है.
बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. वहीं फिलिस्तीन में भी 3500 से अधिक लोगों की जान गई है.
इस बीच इजरायल ने हमास के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं. इजरायली लड़ाकू विमानों ने रविवार तड़के वेस्ट बैंक में एक मस्जिद पर एयर स्ट्राइक की.
इजरायल का दावा है कि यहां हमास के लड़ाके छिपे हुए थे और इसका इस्तेमाल आतंकी हमलों की साजिश रचने के लिए किया जा रहा था.
बीते दिन मिस्र से लगती सीमा पर स्थित रफाह क्रॉसिंग को खोल दिया गया है जो युद्ध छिड़ने के बाद से बंद थी. इससे लाखों फिलिस्तीनी खाना, दवा और पानी के संकट से जूझ रहे थे.
रफाह क्रॉसिंग खुलते ही भारत ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए IAF C-17 की उड़ान के जरिए मदद भेजी है.
भारत ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री को मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना किया है.
सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं.