पहली बार देश में निजी स्पेस कंपनी द्वारा बनाया गया रॉकेट Vikram-S सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया.
Pic Credit: urf7i/instagramइसने इंडियन स्पेस प्रोग्राम को एक अलग ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.
श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से 18 नवंबर 2022 की सुबह 11.30 बजे अंतरिक्ष की दुनिया में नया इतिहास लिखा गया.
हैदराबाद की निजी स्पेस कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस के रॉकेट Vikram-S ने उड़ान भरी.
रॉकेट आवाज की गति से पांच गुना ज्यादा स्पीड से अंतरिक्ष की ओर गया.
रॉकेट का नाम है विक्रम-एस. यह देश में अंतरिक्ष विज्ञान का इतिहास बदलने वाला पल है.
विक्रम-एस रॉकेट की यह टेस्ट फ्लाइट है. जो सब-ऑर्बिटल होगी. इस रॉकेट को बनाया है हैदराबाद स्थित स्काईरूट एयरोस्पेस कंपनी ने.
रॉकेट को मशहूर भारतीय वैज्ञानिक और इसरो के संस्थापक डॉ. विक्रम साराभाई का नाम दिया गया है.
इस लॉन्च को मिशन प्रारंभ नाम दिया गया है. इस लॉन्च के लिए स्काईरूट और इसरो के बीच समझौता हुआ है.
विक्रम-एस सिंगल स्टेज का सब-ऑर्बिटल लॉन्च व्हीकल है. जो अपने साथ तीन कॉमर्शियल पेलोड्स लेकर जाएगा.
इस कामयाबी के साथ भारत रॉकेट लॉन्चिंग के मामले में दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल हो गया है.