'अंजू ने मुझसे अपनी सच्चाई छुपाई...', जानें ऐसा क्यों बोला नसरुल्लाह

28 Nov 2023

भारत की अंजू के पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह ने बताया कि वो हिंदुस्तान कब लौट रही हैं. साथ ही उन्हें लेकर कई नई बातें भी नसरुल्लाह ने बताईं.

पाकिस्तानी यूट्यूबर मोहसिन को दिए इंटरव्यू में नसरुल्लाह ने बताया कि अंजू ने उनसे एक झूठ कहा था. लेकिन उस झूठ से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.

नसरुल्लाह ने कहा कि जब मेरी अंजू से बात शुरू हुई थी तो उन्होंने मुझे बताया था कि वो 4 साल के बेटे की मां हैं. जबकि, अपनी बेटी के बारे में उन्होंने बताया नहीं था.

हालांकि, एक साल बाद अंजू ने उन्हें बता दिया था कि उनकी एक बेटी भी है जो कि 15 साल की है.

नसरुल्लाह ने बताया कि अंजू ने ये झूठ सिर्फ इसलिए कहा कि कहीं मैं उनसे दूर न हो जाऊं. लेकिन सच्चाई पता लगने पर भी मेरा प्यार अंजू के लिए कम नहीं हुआ.

इसी के साथ नसरुल्लाह ने बताया कि नवंबर के अंत तक अंजू वापस भारत लौट जाएंगी. वीजा के प्रोसेस में कुछ परेशानी आ रही थी. लेकिन अब काम लगभग पूरा हो चुका है.

नसरुल्लाह ने कहा कि मैं खुद अंजू को छोड़ने वाघा बॉर्डर तक जाऊंगा. बस मैं चाहता हूं कि अंजू को भारत की पुलिस सुरक्षा प्रदान करे.

उन्होंने कहा कि अंजू अपने बच्चों को बहुत याद करती हैं. वो बस उनसे मिलने के लिए ही भारत जा रही हैं. लेकिन जल्द ही पाकिस्तान लौट आएंगी.

खैर पिछले महीने भी नसरुल्लाह ने कहा था कि अक्टूबर के अंत तक अंजू भारत चली जाएंगी. लेकिन अब नवंबर महीने को खत्म होने में भी महज दो दिन बाकी हैं. क्या सच में अंजू वापस लौटेंगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.