Pic Credit: IAF By: Siddharth Rai 16th November 2021

दुश्मनों को कुचल देगी ये हैमर मिसाइल, देखें खूबियां 

चीन-पाक से तनाव के बीच एयरफोर्स को नई, सटीक और ताकतवर मिसाइल मिली है. 

कहा जाए तो ये मिसाइल नहीं हथौड़ा है. दुश्मन पर गिरेगा तो उसे जड़ से खत्म कर देगा. 

फ्रांस से भारत को हैमर मिसाइल मिली है, जिसे एलसीए तेजस फाइटर जेट में लगाया जाएगा. 

हैमर मिसाइल से लैस होकर तेजस दुश्मन के बंकर को 70 किलोमीटर दूर से ही ध्वस्त कर देगा. 

इससे बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसे मिशन को सटीक ढंग से अंजाम देने में काफी मदद मिलेगी. 

एलसीए तेजस फाइटर के लिए हैमर मिसाइल इमरजेंसी प्रॉक्योरमेंट के तहत मंगवाई गई थी. 

इन मिसाइलों की वजह से हाई एल्टीट्यूड वाले इलाकों में दुश्मनों को निशाना बनाने में आसानी होगी. 

ये मिसाइलें राफेल में भी लगाई गई हैं. यह पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के बंकरों और पोस्ट को उड़ा सकती हैं. 

एलसीए तेजस फाइटर के दो स्क्वाड्रन एक्टिवेट कर दिए गए हैं. चार और स्क्वाड्रन एक्टीवेट करने की तैयारी है. 

हैमर मिसाइल हवा से जमीन पर मार करने वाली तेज गति से उड़ने वाली मिसाइल है. इसका वजन 340 किलो होता है. 

यह 10.2 फीट लंबी होती है. इसके अगले हिस्से में नेविगेशन और गाइडेंस सिस्टम लगा होता है. 

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...