भारतीय वायुसेना देश की पश्चिमी सीमा के पास अपने स्वदेशी अटैक हेलिकॉप्टर्स तैनात करेगी.
वायुसेना लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स का एक स्क्वॉड्रन जोधपुर एयरबेस पर तैनात करने जा रही है.
इससे बॉर्डर की निगरानी का काम आसान हो जाएगा और आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगेगी.
लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया है. अब तक 9 चॉपर्स बने हैं.
यह 51.10 फीट लंबा, 15.5 फीट ऊंचा है. पूरे साजो सामान के साथ इसका वजन 5800 किलोग्राम है.
इसपर 700 किलोग्राम के हथियार लगाए जा सकते हैं. इसकी अधिकतम रफ्तार 268 किमी प्रतिघंटा है.
इसमें दो लोग बैठ सकते हैं. इसकी 550 किलोमीटर रेंज हैं. लगातार 3 घंटे 10 मिनट की उड़ान भर सकता है.
यह हेलिकॉप्टर अधिकतम 6500 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसमें 20 मिमी की एक तोप भी लगी है.
लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स ने ट्रायल्स के दौरान हर तरह के इलाकों में उड़ान भरने की क्षमता प्रदर्शित की थी.
लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर पर हवा से हवा में मार करने वाली 4x2 मिस्ट्रल मिसाइल लगाई जा सकती है.
एलसीएच यूनिट जोधपुर में इसलिए तैयार की जा रही है ताकि पुराने Mi-35, Mi-25 हेलिकॉप्टरों को हटाया जा सके.