03 Dec 2022 By: Aajtak.in

समंदर के दुश्मनों की अब खैर नहीं, तैनात हुआ यह देसी हेलिकॉप्टर 

चेन्नई के आईसीजी एयर स्टेशन पर देश में बने एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ALH MK-III को कमीशन किया गया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इससे तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के संवेदनशील समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा के लिए भारतीय तटरक्षक की क्षमताओं में इजाफा होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एएलएच एमके-III हेलीकॉप्टरों को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बनाया है. यह पूरी तरह स्वदेशी है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस हेलिकॉप्टर में उन्नत रडार के साथ इलेक्ट्रो ऑप्टिकल संवेदी यंत्र, शक्तिशाली इंजन, पूरी तरह शीशे का बना कॉकपिट है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसमें तेज प्रकाश वाली सर्च लाइट, उन्नत संचार प्रणालियां, स्वचालित पहचान प्रणाली, तलाश व बचाव प्रणालियां भी लगी हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ALH MK-III से बने रुद्र हेलिकॉप्टर में 20 मिमी की एक एम621 कैनन, 2 मिस्ट्रल रॉकेट्स, 4 FZ275 LGR मिसाइल, 4 ध्रुवास्त्र मिसाइल तैनात किए जा सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ALH MK-III की अधिकतम गति 291 KM प्रतिघंटा है. यह एक बार में 630 किलोमीटर उड़ा सकता है. अधिकतम 20 हजार फीट की ऊंचाई तक जाता है. इसके दो वैरिएंट हथियारबंद है. 

Pic Credit: urf7i/instagram


भारत में बने इस हेलिकॉप्टर को भारत के अलावा इजरायल, मालदीव्स, मॉरीशस, नेपाल, इक्वाडोर, तुर्की, पेरू जैसे देश भी इस्तेमाल कर रहे हैं

Pic Credit: urf7i/instagram