23 Jan, 2023 By: Aajtak.in

नेवी के इस अटैक सबमरीन से कांपेगी दुश्मनों की रूह! 

INS Vagir

भारतीय नौसेना अब INS Vagir अटैक सबमरीन से लैस हो चुकी है. 

INS Vagir

इसका नाम सैंडफिश की एक प्रजाति के नाम पर रखा गया है. जिसे सैंड शार्क बुलाते हैं. 

INS Vagir

यह अटैक सबमरीन दुश्मन के रडार को धोखा देकर हमला कर सकती है. 

INS Vagir

यह समंदर के अंदर बारूदी सुरंग बिछा सकती है. इसे 1150 फीट की गहराई में तैनात कर सकते हैं. 

INS Vagir

स्टेल्थ तकनीकों से लैस होने की वजह से दुश्मन को इसकी मौजूदगी का आसानी से पता नहीं चलेगा. 

INS Vagir

पनडुब्बी में ऑक्सीजन बनाने की क्षमता है इसलिए यह अधिकतम 50 दिनों तक पानी में रह सकती है. 

यह पनडुब्बी लहरों पर 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती है. अन्य डिटेल्स नीचे चेक करें.

Click Here