भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत अब जल्द ही आपको नए रंग-रूप में दिखाई देगी.
अभी तक देश में चल रहीं वंदे भारत ट्रेनों का रंग सफेद और नीला है. अब इसके रंग में बदलाव देखने को मिलेगा.
रेलवे की चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा बनाई गई नई 8 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस नारंगी (भगवा) और ग्रे रंग की है.
नई वंदे भारत ट्रेन में पुरानी वाली से बेहतर सीट्स, एडवांस सेफ्टी, कम्फर्टेबल बैठने की जगह समेत कुल 25 बदलाव किये गए हैं
नारंगी रंग की इस वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल हो चुका है.
जल्द ही रेलवे इसके परिचालन पर फैसला लेगा. माना जा रहा है भविष्य में लॉन्च होने वंदे भारत ट्रेन को इसी रंग में लाया जाएगा.
वंदे भारत ट्रेन में लगे चीते के लोगों में बदलाव किया गया है.