Aajtak.in
रेलवे द्वारा ट्रेन यात्रा को बेहतर बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कुछ रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है.
इसमें ताजा नाम गोरखपुर रेलवे स्टेशन और झारखंड रेलवे स्टेशन का है.
पीएम मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास में लगभग 498 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
वहीं, झारखंड के रांची रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य भी जारी है. रेलवे ने इसके कुछ फोटोज भी शेयर किए हैं.
रेलवे द्वारा रांची रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का 330.56 करोड़ रुपये खर्च बताया गया है.
इसमें स्थलाकृति एवं मृदा जांच, टाइप IV क्वार्टर स्लैब कास्टिंग, महिला आरपीएफ बैरक बिल्डिंग स्लैब कास्टिंग, दक्षिण की ओर सड़क का काम पूरा किया जा चुका है.
इन स्टेशनों के पुनर्विकास के बाद यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.