गोरखपुर के साथ झारखंड का ये रेलवे स्टेशन भी बनेगा वर्ल्ड क्लास, सामने आया मॉडल

Aajtak.in

6 July 2023

रेलवे द्वारा ट्रेन यात्रा को बेहतर बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कुछ रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है.

Railway Redevelopment Programme

इसमें ताजा नाम गोरखपुर रेलवे स्टेशन और झारखंड रेलवे स्टेशन का है.

Gorakhpur Station Model

पीएम मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे.

Gorakhpur Station Model

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास में लगभग 498 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

Gorakhpur Station Model

वहीं, झारखंड के रांची रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य भी जारी है. रेलवे ने इसके कुछ फोटोज भी शेयर किए हैं.

Ranchi Station Model

रेलवे द्वारा रांची रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का 330.56 करोड़ रुपये खर्च बताया गया है.

Ranchi Station Model

इसमें स्थलाकृति एवं मृदा जांच, टाइप IV क्वार्टर स्लैब कास्टिंग, महिला आरपीएफ बैरक बिल्डिंग स्लैब कास्टिंग, दक्षिण की ओर सड़क का काम पूरा किया जा चुका है.

Ranchi Station Model

इन स्टेशनों के पुनर्विकास के बाद यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

Ranchi Station Model