पटरी से उतरे ट्रेन के चार डिब्बे, सामने आईं हादसे की तस्वीरें

24 Oct 2023

चेन्नई के आवड़ी रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया. यहां आवड़ी रेलवे स्टेशन के पास EMU ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए.

ये ट्रेन अन्नुर शेड से अवाडी स्टेशन पहुंची और बीच स्टेशन जाते समय इसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए.

सूत्रों की मानें तो ये ट्रेन अवाडी स्टेशन पर नहीं रुकी और हिंदू कॉलेज स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. 

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, पटरी बदलते वक्त ट्रेन पटरी से उतरी होगी.

बता दें, इस ट्रेन हादसे में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि, हादसे के कारण कई ट्रेनें आज, 24 अक्टूबर को तीन घंटे की देरी से दौड़ रही हैं.