रेलवे को और बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग कार्य चलते रहते हैं. इसी कड़ी में रेलवे तमिलनाडु में पंबन ब्रिज का निर्माण कर रहा है.
इस ब्रिज का काम लगभग पूरा हो गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसका एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में बताया गया है कि ब्रिज का कितना काम पूरा हो चुका है.
पंबन ब्रिज देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज है. नए पुल में 18.3 मीटर के 100 स्पैन और 63 मीटर के एक नेविगेशनल स्पैन होंगे.
पुराने पंबन पुल के समानंतर नए पांबन पुल को तैयार किया जा रहा है. यह समुद्र तल से 22.0 मीटर की नौवहन वायु निकासी के साथ मौजूदा पुल से 3.0 मीटर ऊंचा होगा.
आपको बता दें कि न्यू पंबन ब्रिज देश का पहला ऐसा रेलवे ब्रिज है, जो समुद्र के ऊपर वर्टिकल लिफ्ट के रूप में बनाया जा रहा है. इस ब्रिज पर रेलवे की डबल लाइन गुजरेगी.
इस नए ब्रिज को आधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से बनाया जा रहा है. ब्रिज के पास से गुजरने वाले समुद्री जहाजों के लिए ब्रिज के मध्य भाग को ऊपर उठाया जा सकेगा.
All Photos and Video Credit: @AshwiniVaishnaw and @RailMinIndia