हेरिटेज ट्रेन से करें कालाकुंड के पहाड़ों की सैर, देखें वादियों का खूबसूरत नज़ारा

aajtak.in

29 Aug 2023

भारतीय रेलवे द्वारा इंदौर में हेरिटेज ट्रेन को दोबारा शुरू किया गया है.

पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मण्डल के इंदौर - खण्डवा रेल खंड के पातालपानी -कालाकुण्ड के बीच मीटरगेज  हेरिटेज ट्रेन सेवा को दोबारा बहाल किया गया है.

Credit: @WesternRly

इस हेरिटेज ट्रेन के दोबारा शुरू होने से पर्यटक इंदौर के आसपास की जगहों को आसानी से घूम सकेंगे.

Credit: @WesternRly

इस हेरिटेज ट्रेन से पर्यटक कालाकुंड के पहाड़ों की सैर कर सकेंगे और वहां की खूबसूरत वादियों का नजारा देख सकेंगे. 

Credit: @WesternRly

यह ट्रेन हर शनिवार और रविवार को भी परिचालित की जा रही है, जिसे यात्रियों का बेहतर रिस्पांस मिल रहा है.

Credit: @WesternRly

ट्रेन के AC कोच में सफर करने पर एक तरफ का किराया 265 रुपये है. वहीं, नॉन एसी चेयर कार का साधारण किराया 20-20 रुपये प्रति व्यक्ति है.

अगर आप इस ट्रेन की टिकट बुक करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन या रिजर्वेशन सेंटर से बुक कर  सकते हैं.