aajtak.in
भारतीय रेलवे द्वारा इंदौर में हेरिटेज ट्रेन को दोबारा शुरू किया गया है.
पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मण्डल के इंदौर - खण्डवा रेल खंड के पातालपानी -कालाकुण्ड के बीच मीटरगेज हेरिटेज ट्रेन सेवा को दोबारा बहाल किया गया है.
Credit: @WesternRly
इस हेरिटेज ट्रेन के दोबारा शुरू होने से पर्यटक इंदौर के आसपास की जगहों को आसानी से घूम सकेंगे.
Credit: @WesternRly
इस हेरिटेज ट्रेन से पर्यटक कालाकुंड के पहाड़ों की सैर कर सकेंगे और वहां की खूबसूरत वादियों का नजारा देख सकेंगे.
Credit: @WesternRly
यह ट्रेन हर शनिवार और रविवार को भी परिचालित की जा रही है, जिसे यात्रियों का बेहतर रिस्पांस मिल रहा है.
Credit: @WesternRly
ट्रेन के AC कोच में सफर करने पर एक तरफ का किराया 265 रुपये है. वहीं, नॉन एसी चेयर कार का साधारण किराया 20-20 रुपये प्रति व्यक्ति है.
अगर आप इस ट्रेन की टिकट बुक करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन या रिजर्वेशन सेंटर से बुक कर सकते हैं.