मुजफ्फरपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की पूछताछ से जुड़ा इन्क्वायरी सिस्टम हाईटेक हो गया है.
अब रेलवे स्टेशन पर क्यू आर कोड से ट्रेनों के आवागमन की जानकारी मिलने लगी है. इससे यात्रियों को पूछताछ काउंटर होने वाली भीड़ से निजात मिल रही है.
एक बार QR कोर्ड स्कैन करने पर अगले 4 घंटे तक मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की जानकारी मिल जाएगी.
इसके लिए यात्रियों को केवल एक बार अपने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. इसके बाद चार घंटे तक आने-जाने वाली ट्रेनों की जानकारी मिल जाएगी.
मुजफ्फरपुर जंक्शन के पूछताछ केंद्र में एक बड़ा डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया गया है, जहां से यात्री ट्रेनों के आने-जाने के समय की जानकारी मिल रही है.
इनक्वायरी इंचार्ज दिलीप कुमार ने बताया कि क्यूआर कोर्ड लगाने की वजह से यात्रियों को काफी सुविधा मिल रहा है. वहीं, पूछताछ केंद्र पर अब भीड़ भी कम है.