बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से रेलवे ने दिसंबर महीने में 3 करोड़ रुपये प्राप्त किए. वहीं, अप्रैल 2023 से दिसंबर तक 9 महीने में 3,32,188 मामलों से 21 करोड़ 5 लाख 2 सौ 96 रुपये अर्जित किए गए.
कोटा मंडल के वाणिज्य विभाग ने अबतक वर्तमान वित्तीय वर्ष के नौ महीनों में (अप्रैल-दिसंबर) टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक गये सामान सहित कुल 3,32,188 मामले दर्ज किए.
इसमें 21 करोड़ 5 लाख 2 सौ 96 रुपये अर्जित हुए, जिसमें बिना टिकट के 1,54,598 मामले, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 1,77,278 मामलें एवं बिना बुक गये सामान के 312 मामले शामिल हैं.
जबकि इस सत्र केवल दिसंबर माह में कुल 43,260 पाए गये, जिसमें बिना टिकट 18,253 मामले, अनुचित यात्रा 24,985 और बिना बुक वाले 22 मामले शामिल हैं.
जिससे कोटा रेल मंडल को केवल दिसम्बर माह में कुल 3 करोड़ 1 लाख 6 हजार 6 सौ 41 रुपये आय आर्जित हुई.
पिछले साल के दिसंबर माह की आय की तुलना में ये 36.77 प्रतिशत अधिक है और निर्धारित लक्ष्य से 4.60 प्रतिशत अधिक है.
इससे कोटा मंडल के आय में बढ़ोतरी हुई, जो कि वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा किया गया.