नए साल का दूसरा सप्ताह चल रहा है और दिसंबर के आखिरी सप्ताह से लगातार पड़ रहे घने कोहरे का कहर बदस्तूर जारी है.
ठंड और कोहरे की वजह से लोगों का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घने कोहरे का असर सड़क और रेल यातायात पर भी पड़ रहा है.
देश की शान समझी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी 12-12 घंटे की देरी से चल रही हैं. एक तरफ घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की आवाजाही में देरी हो रही है और ऊपर से कड़ाके की सर्दी ने रेल यात्रियों का हाल बेहाल कर दिया है.
सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का पूरा स्टेशन परिसर और रेलवे यार्ड घने कोहरे की चादर से घिर गया.
भुवनेश्वर से चलकर नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से चल रही है. वही नई दिल्ली से चलकर सियालदह जाने वाली और नई दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन 12 घंटे की देरी से चल रही है.
नई दिल्ली से चलकर हावड़ा जाने वाली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे की देरी से चल रही है.
नई दिल्ली से चलकर इस्लामपुर जाने वाली मगध एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चल रही है.
अजमेर सियालदह एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे शिव शंकर नाम के यात्री ने बताया कि हम लोग सियालदह एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे हैं और हम लोग तो अपने समय से ही यहां पहुंच गए थे. ट्रेन 4 घंटे लेट हो गई है.
अपनी फैमिली के साथ रांची जा रही ज्योति नाम की एक महिला यात्री ने बताया कि हम लोग 6:00 बजे सुबह से ट्रेन का वेट कर रहे हैं.
हम बनारस से यहां ट्रेन पकड़ने आए हैं काफी ठंड है और काफी मुश्किल हो रही है.