अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसके चलते वहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
राम भक्तों की बढ़ती मांग को देखते हुए अयोध्या जाने वाली ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किए गए हैं.
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने एक ट्वीट के जरिए ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव की जानकारी दी है.
ट्रेन 01 - उधना - अयोध्या - उधना - दिनांक 30 जनवरी 2024 से शुरू
ट्रेन 02 इंदौर - अयोध्या - इंदौर - दिनांक 10 फरवरी 2024से शुरू
ट्रेन 03 - महेसाणा - सलारपुर - महेसाणा - दिनांक 30 जनवरी 2024 से शुरू
ट्रेन 04 - वापी - अयोध्या - वापी - दिनांक 06 फरवरी से शुरू
ट्रेन 06 - पालनपुर - सलारपुर - पालनपुर - दिनांक 31 जनवरी से शुरू
ट्रेन 07 वलसाड़ - अयोध्या - वलसाड - दिनांक 02 फरवरी 2024 से शुरू