पटरी पर दौड़ी वंदे साधारण एक्सप्रेस, ट्रायल रन का वीडियो वायरल

07 Nov 2023

वंदे भारत ट्रेनें लॉन्च करने के बाद अब रेलवे वंदे साधारण एक्सप्रेस लेकर आ रहा है.

अब जल्द ही देश में वंदे साधारण एक्सप्रेस भी यात्रा के लिए लोगों को एक और किफ़ायती विकल्प प्रदान करेगी. 

वंदे साधारण ट्रेन का परीक्षण शुरू हो गया है. इसी दौरान वंदे साधारण ट्रेन वडोदरा पहुंची जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

इस ट्रेन में भी वंदे भारत की तरह स्वचालित दरवाजे होंगे और ट्रेन 22 कोच की होगी.

वंदे साधारण एक्सप्रेस एलएचबी नॉन-एसी थ्री टियर स्लीपर ट्रेन होगी. साथ ही इस ट्रेन में वंदे भारत जैसी ही सुविधाएं उपलब्ध होंगी.